Best Happy Independence Day Images In Hindi With Quotes Download the Latest & Beautiful full HD Images of Happy Independence Day Looking at High-Quality HD Photos For Free Download, For More Visit the IMG Wishes Site
Happy Independence Day Images In Hindi

मेरा हिंदुस्तान महान था, महान है और महान रहेगा. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

तिरंगा ही आन है तिरंगा ही शान है और तिरंगा ही हम हिंदुस्तानियों की पहचान है।

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं.स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

तिरंगा सिर्फ आन या शान नहीं है हम भारतीयों की जान है।स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गंगा, यमुना, यहां नर्मदा मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा, शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा। सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है! स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

क्यों मरते हो यारो सनम के लिए, ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए, मरना है तो मरो ‘वतन’ के लिए, ‘तिरंगा’ तो मिले कफन के लिए।

जहाँ इंसानियत को पहला दर्जा दिया जाता है वही मेरा देश हिन्दुस्तान है. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

यह मत पूछो की वतन ने तुम्हे क्या दिया है, यह पूछो की तुमने वतन के लिये क्या किया है। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे देश भक्ति ना हो और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती. वंदे मातरम्

देश की आन से हमारी आन बढ़ती है देश की शान से हमारी शान बढ़ती है. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आजादी का जोश कभी कम ना होने देंगे, जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे, क्योंकि भारत हमारा देश है

तिरंगा लहरायेंगें, भक्ति गीत गुनगूनायेंगें, वादा करो इस देश को, दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

तिरंगा सिर्फ आन या शान नहीं है हम भारतीयों की जान है. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

संस्कार, संस्कृति और शान मिले ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले रहे हम सब ऐसे मिल-जुल करमंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है।स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए

कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं, कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं. भारत माता की जय

यह दिन है अभिमान का, है भारत माता के मान का ! नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का !!स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है !मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है , मै ‘हिन्दुस्तान’ का हूँ. और ‘हिन्दुस्तान’ मेरा है. जय हिन्द।

क्यों मरते हो यारो सनम के लिए ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए मरना है तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा” तो मिले कफन के लिए स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो

मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा, ये मुल्क मेरी जान है. इसकी रक्षा के लिए, मेरा दिल और जान कुर्बान है

कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं, कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैं।

गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नारा, चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा।

धरती सुनहरी, अंबर नीला, रंगीला सारा संसार है, तीन रंगों में रंगा तिरंगा, जय हिन्द।

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई, रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई, दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

वर्षों पुरानी हमारी कहानी है, करते सब हम मेहरबानी है. हमारी पहचान ये है की, हम हिन्दुस्तानी है। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

देशभक्तों से ही देश की शान है, देशभक्तों से ही देश का मान है, हम उस देश के फूल हैं यारों, जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।

भारत माता तेरी गाथा सबसे ऊँची तेरी शान तेरे आगे शीश झुकाएं दें तुझको हम सब सम्मान जय हिन्द
Thanks for visiting Happy Independence Day Images In Hindi With Quotes share with friends and family. Make them a good day. Keep smiling be happy